ये Youtubers गंदी-गंदी गालियां देकर कमाते हैं करोड़ों रुपये, फैंस करते हैं सबसे गंदी गाली की डिमांड

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आज सोशल मीडिया का दौर है और आज के समय में हमें हर बात के कंफर्मेशन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पढ़ रहा है.

Image Source: X

हम इसके इतने एडिक्ट हो गए है कि सोशल मीडिया पर देखी गई चीजों और इमोशंस को ही हम रियल मानने लगे है.

Image Source: X

ऐसे ही इन विडियोज में से कॉमेडी वीडियो सबसे पॉपुलर हो रहीं है. जिनमें आज के समय में कुछ भी कर के उसे कॉमेडी का नाम दे दिया जाता है.

Image Source: X

आज हम आपको ऐसे यूट्यूबर्स के नाम बतांएगे जो अपनी विडियोज में बिना हिचकिचाए गालियां देते है और करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं.

Image Source: X

समय रैना- यह यूट्यूबर अपने आप को कॉमेडियन कहते है और यूट्यूब पर खूब गालियां देते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि लोग इन गालियों को सुन कर इनके लिए तालियां पीटते है. समय रैना की नेटवर्थ 140 करोड़ है.

Image Source: X

अपूर्वा मुखीजा- अपूर्वा एक कंटेंट क्रिएटर है जो अभी हाल ही में चर्चा में आई है अपूर्वा की वीडियो को देखे तो वह अपनी वीडियो में खुल कर गालियां देती है और इन्ही गालियों की बदौलत ही वह चर्चा में आई हैं. अपूर्वा अपने सोशल मीडिया से महीने का 15 से 20 लाख रुपये कमाती है.

Image Source: X

एल्विश यादव- अपनी गैंगस्टर इमेज के लिए मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव भी गाली देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और इसी के कारण वह यूथ में काफी पॉपुलर भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव की नेट वर्थ 50 करोड़ है.

Image Source: X

मुनव्वर फारुकी-  स्टैंडअप कॉमेडी का जाना माना नाम मुनव्वर जो की जेल में भी रह के चुके हैं अपने कमेंट्स के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. मुनव्वर जब स्टेज पर कॉमेडी करते है तो वह शो देखने आई ऑडियंस के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. मुनव्वर की नेटवर्थ 10 करोड़ है.

Image Source: X

कैरी मिनाटी- अपनी रोस्टिंग और गेमिंग वीडियो के लिए मशहूर यूट्यूबर अजय नागर कैरी मिनाटी के नाम से मशहूर है. कैरी अपनी वीडियोज में खूब गालियां देते हैं. कैरी की नेटवर्थ 43 करोड़ है.

Image Source: X