सालों की डिटेल मिनटों में आ जाएगी सामने, इन आसान स्टेप्स से निकालें Call History

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आज के समय में कॉल हिस्ट्री निकालना बहुत आसान हो गया है. हमारे स्मार्टफोन में कॉल्स का सारा डाटा नहीं होता है और इसकी एक लिमिट होती है.

Image Source: X

अगर हम iPhone यूजर्स की बात करें तो उनकी सिर्फ 2,000 कॉल्स की लिमिट होती है.

Image Source: X

इन सबमें उन लोगो को दिक्कत हो सकती है जो बहुत ज्यादा कॉल्स पर बात करते है और अब उन्हे कॉल हिस्ट्री की जरूरत है.

Image Source: X

हम आपको बताएंगे कि जियो यूजर्स किस तरह से अपनी पूरी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं.

Image Source: X

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में MyJio ऐप खोलें.

Image Source: X

अगर आपने पहले लॉगिन नहीं किया है, तो अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लें.

Image Source: X

अब टॉप राइट कॉर्नर में अपने 'प्रोफाइल आइकन' पर क्लिक करें.

Image Source: X

इसके बाद 'Mobile' > 'My Usage' पर जाएं.

Image Source: X

'Calls' सेक्शन को सेलेक्ट करें और अपनी पूरी कॉल हिस्ट्री देखें.

Image Source: X