Oneplus Watch 3 में होंगे गजब के फीचर्स, कंपनी ने कंफर्म की लॉन्च डेट, 120 घंटे की बड़ी बैटरी बनाएगी सबसे अलग

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Oneplus जल्द ही अपनी अपकमिंग वॉच Oneplus Watch 3 को लॉन्च करेगा.

Image Source: X

कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्च डेट को आउट कर दिया है और इसके कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी हैं.

Image Source: X

आपको बता दे की यह वॉच अभी अमेरिका में लॉन्च होगी. इसे 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.

Image Source: X

कंपनी ने अभी भारत में इस वॉच के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन हो सकता है कि अमेरिका के लॉन्च के बाद वनप्लस इसे भारत में भी लॉन्च करें.

Image Source: X

इस वॉच के फीचर्स की बात करें तो इस बार वॉच एकदम रिफ्रेश डिजाइन के साथ आ सकती है.
v

Image Source: X

Oneplus Watch 3 में होगा स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट का सपोर्ट जो कि BES2800 MCU चिप के साथ पेयर होके वॉच की परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करेगा.

Image Source: X

इस बार वॉच में सबसे बड़ा बदलाव सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी के रूप में होगा. यह बैटरी 500mAh से लेकर 631mAh तक हो सकती है.

Image Source: X

यह बैटरी लगभग 120 घंटे का स्टैंडबाय टाइम प्रोवाइड करेगी.

Image Source: X

वॉच में प्रीमियम टाइटेनियम एलॉय बेजेल और बेहतरीन क्वालिटी का डिस्प्ले प्रोवाइड किया गया है.

Image Source: X