Social Media से कितना पैसा कमाती हैं RJ Mahvash? नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश!

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: @rj.mahvash

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ यूट्यूबर RJ Mahvash नजर आईं

Image Source: @rj.mahvash

RJ Mahvash ने मैच की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें चहल उनके साथ नजर आ रहे हैं

Image Source: @rj.mahvash

RJ Mahvash अपनी शानदार आवाज और मनोरंजक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं

Image Source: @rj.mahvash

उनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स मौजूद हैं

Image Source: @rj.mahvash

कथित रूप से महवश को बिग बॉस और नेटफ्लिक्स के एक सीरीज में भी काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन किसी वजह से वह काम नहीं कर पाईं

Image Source: @rj.mahvash

बता दें कि युजवेंद्र और आरजे महवश तब चर्चा में आए थे जब उन्हें क्रिसमस के मौके पर डिनर पार्टी में देखा गया था

Image Source: @rj.mahvash

पहले दोनों को लेकर डेट करने की खबर सामने आईं थी लेकिन महवश ने इसे सिरे नकार दिया था

Image Source: @rj.mahvash

readableinfo.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, RJ Mahvash की हर महीने की इनकम 2 लाख रुपये के आसपास है

Image Source: @rj.mahvash

वहीं, उनका नेट वर्थ करीब 1 करोड़ रुपये है. महवश रेडियो जॉकी और यूट्यूब के जरिए खूब कमाई करती हैं

Image Source: @rj.mahvash