अब फैक्ट्रियों में बनेंगी सड़कें! जानें क्या है ये नई तकनीक

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि अब भारत में सड़क निर्माण पारंपरिक तरीके से नहीं बल्कि फैक्ट्री में प्रीफैब्रिकेटेड हिस्सों से होगा.

Image Source: Pixabay

यह अत्याधुनिक तकनीक मलेशिया से ली गई है जिसका पहले से सिंगापुर और भारत के चेन्नई मेट्रो प्रोजेक्ट में सफल उपयोग हो चुका है.

Image Source: Pixabay

सड़क निर्माण में केवल कंक्रीट का मिश्रण ही साइट पर तैयार किया जाएगा बाकी सभी ढांचे जैसे प्री-कास्ट ड्रेनेज, दीवारें आदि पहले से फैक्ट्री में बनकर आएंगे.

Image Source: Pixabay

इस तकनीक से सड़कों की उम्र लंबी होगी पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचेगा और निर्माण लागत में भी काफी बचत होगी.

Image Source: Pixabay

सड़क हादसों को कम करने के लिए डिवाइडर की ऊंचाई अब 3 फीट की जाएगी और दोनों किनारों पर दीवारें बनेंगी ताकि लोग बीच सड़क से न गुजरें.

Image Source: Pixabay

प्री-कास्ट नालों को अनिवार्य किया गया है जिससे जलनिकासी की गुणवत्ता बढ़ेगी और सड़कें पानी से खराब नहीं होंगी.

Image Source: Pixabay

गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सलाहकार अवनीश अवस्थी से इस तकनीक को राज्य में लागू करने की अपील की है.

Image Source: Pixabay

गडकरी का दावा है कि अगर यह तकनीक देशभर में लागू हो जाए तो 2047 तक भारत की सड़कें अमेरिका से भी बेहतरीन होंगी.

Image Source: Pixabay

गडकरी ने AIMC यानी Automated & Intelligent Machine-Assisted Construction सिस्टम को बढ़ावा देने की बात कही, जिससे हर चरण का रियल-टाइम डेटा मिलेगा और निर्माण सटीकता के साथ होगा.

Image Source: Pixabay