जब चारों ओर अंधेरा हो और बिजली का नामो-निशान न हो तब एक छोटा सोलर चार्ज लैंप बहुत काम आता है. वहीं, छोटे USB बल्ब कम वोल्टेज पर अच्छी रौशनी देते हैं और पावरबैंक से भी चल जाते हैं.
लंबे पावर कट के दौरान मोबाइल या जरूरी गैजेट्स को चार्ज करना बड़ा सिरदर्द बन जाता है. ऐसे में सोलर पावरबैंक एक शानदार उपाय है. यह दिन की धूप में खुद-ब-खुद चार्ज हो सकता है. कम से कम 20,000 mAh क्षमता वाला पावरबैंक घर में जरूर होना चाहिए.
जब बिजली नहीं होगी तो वाई-फाई राउटर भी काम नहीं करेगा. ऐसे में एक पोर्टेबल पॉकेट वाई-फाई डिवाइस आपको इंटरनेट से जोड़े रखेगा.
ब्लैकआउट या आपदा के समय में सटीक जानकारी मिलना सबसे जरूरी होता है. ऐसे में पॉकेट रेडियो या एफएम रिसीवर आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है.
गर्मी के मौसम में बिजली न हो तो चैन की नींद मुश्किल हो जाती है. ऐसे समय में एक छोटा रिचार्जेबल पंखा आपको गर्मी से राहत दे सकता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है.