JioHotstar हुआ लॉन्च! दोनों कंपनी के एक होने के बाद क्या होंगे नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स, देखिए पूरी जानकारी.

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

रिलायंस और डिज्नी टीवी ने मिलकर JioHotstar को लॉन्च कर दिया है.

Image Source: X

इससे यह साफ पता चलता है की भारत के दो बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को एक कर दिया गया है.

Image Source: X

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो और हॉटस्टार जब एक ही जगह देखने को मिलेंगे तो इनकी कंटेंट लाइब्रेरी को भी आप एक ही जगह पर एक्सेस कर पाएंगे.

Image Source: X

अभी तक आइपीएल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स को देखने के लिए आपको दो अलग प्लेटफॉर्म्स को चुनना पड़ता था लेकिन अब इस झंझट से भी आपको छुटकारा मिलेगा.

Image Source: X

अब एक सब्सक्रिप्शन प्लान से ही एक्सेस कर पाएंगे ढेरो कंटेंट. क्या होंगे नए प्लान्स आइए देखें

Image Source: X

₹149- यह प्लान आपको 3 महीने के लिए मिलेगा और इस प्लान के साथ आप सिर्फ 1 मोबाइल स्क्रीन में ही ऐप के सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकते हैं. इसी प्लान को अगर आप 1 साल के लिए लेना चाहते हैं तो आपको ₹499 देने होंगे.

Image Source: X

₹299- यह प्लान 3 महीने की ड्यूरेशन के लिए होगा और इसमें आप 2 स्क्रीन को एक्सेस कर सकते हैं जिसमें मोबाइल के अलावा दूसरे डिवाइसिस भी शामिल है. इस प्लान को साल भर के लिए एक्सटेंड करने के लिए आपको ₹899 देनें होंगे.

Image Source: X

₹299- इस प्लान में आपको सिर्फ एक महीने वैलिडिटी मिलती है. यह सबसे प्रिमियम प्लान है जिसमें आप ऐड फ्री एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं. आप इस प्लान में 4 डिवाइस तक एक्सेस कर सकते हैं.

Image Source: X

इस प्लान को आप 3 महिने के लिए ₹499 में और 1 साल के लिए ₹1499 में खरीद सकते हैं.

Image Source: X