AI की मदद से जनरेट कर सकेंगे वीडियो, YouTube ला रहा है यह कमाल का फीचर

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Youtube गूगल के Deepmind के नए वीडियो मॉडल Veo 2 को शॉर्ट्स के साथ इंटीग्रेट कर रहा है.

Image Source: X

यह फीचर क्रिएटर्स को टेक्स्ट प्रॉम्ट को इस्तेमाल करके AI के जरिए वीडियो बनाने का ऑप्शन देगा.

Image Source: X

कुछ समय पहले OpenAI ने अपने टेक्स्ट टू वीडियो जनरेटर सोरा को मार्केट में उतारा था.

Image Source: X

गूगल ने इसको मुकाबला देने के लिए यह कदम उठाने का प्लानिंग की है.

Image Source: X

गूगल का आने वाला यह फीचर यूजर्स का एक्सपीरियंस और कंटेंट क्रिएशन को बेहतर करने में मदद करेगा.

Image Source: X

इससे पहले यूट्यूब ने ड्रीम्स्क्रीन नाम के फीचर को लॉन्च किया था, जिसमे टेक्स्ट प्रॉम्ट की मदद से AI जनरेटेड बैकग्राउंड को बनाया जाता है.

Image Source: X

यूट्यूब की डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट डीना बेराडा के अनुसार, यह AI टूल अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देगा.

Image Source: X

ट्रांसपेरेंसी को बनाए रखने के लिए यूट्यूब डीपमाइंड के ही SynthID टूल का भी इस्तेमाल करने का प्लान कर रहा है.

Image Source: X

Veo 2 का फीचर सबसे पहले अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आज लॉन्च होने जा रहा है.

Image Source: X