Smart TV के लिए जियो ले आया JioTeleOS! टीवी स्क्रीन पर अब दिखेगा जियो का जादू

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

JioHotstar लॉन्च के साथ रिलायंस जियो ने OTT मार्केट में अपना बोलबाला कायम रखा है.

Image Source: X

अब कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम JioTele OS को लॉन्च कर दिया है.

Image Source: X

यह कंपनी की स्मार्ट टीवी मार्केट और डिजिटल एंटरटेनमेंट के तेजी से बढ़ते स्पेस को सपोर्ट और स्ट्रीमलाइन करने की कंपनी की कोशिश है.

Image Source: X

JioTele OS की शुरुआत के साथ Jio अपने डिजिटल इकोसिस्टम का विस्तार कर रहा है.

Image Source: X

जियो का मानना है कि JioTele OS के साथ यूजर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस मिल सकेगा.

Image Source: X

कनेक्टेड TV के लैंडस्केप में बड़ा बदलाव लाने के लिए JioTele OS को लॉन्च किया गया है.

Image Source: X

JioTele OS में यूजर्स को AI से संचालित कंटेंट रिकमेंडेशंस के साथ लैग-फ्री 4K कंटेंट स्ट्रीम करने का एक्सपीरियंस मिलेगा.

Image Source: X

यूजर्स को कंटेंट, क्लाउड गेम्स और फेवरेट OTT ऐप्स के जरिए बहुत सारे एंटरटेनमेंट का एक्सेस मिल सकता है.

Image Source: X

जियो ने अभी तक Thomson, Kodak, BPL और JVC के साथ पार्टनरशिप की है.

Image Source: X