Meta Instagram पर Dislike फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. अब यूजर्स को नापसंद कमेंट्स पर रिएक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.

Published by: हिमांशु तिवारी
Image Source: Pixabay

अगर किसी को कोई कमेंट पसंद नहीं आता, तो उसे डिसलाइक कर सकते हैं. यह बटन लाइक बटन के पास रहेगा और नीचे की ओर तीर (arrow) के आकार में दिखेगा.

Image Source: Pixabay

इंस्टाग्राम का डिसलाइक बटन काफी हद तक Reddit के डाउनवोट फीचर जैसा होगा. इससे अश्लील और भद्दे कमेंट्स को कम करने में मदद मिलेगी.

Image Source: Pixabay

Reels और पोस्ट पर भी मिलेगा डिसलाइक ऑप्शन. फिलहाल Reels और पोस्ट को सिर्फ लाइक किया जा सकता है. नए अपडेट में पोस्ट और Reels पर भी डिसलाइक का ऑप्शन मिल सकता है.

Image Source: Pixabay

इंस्टाग्राम यूजर्स कई सालों से डिसलाइक फीचर की मांग कर रहे थे. अब Meta ने इसे टेस्टिंग के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है.

Image Source: Pixabay

कई नेटिजन्स का मानना है कि इस फीचर से लोग कमेंट करने से पहले सोचेंगे. इससे ऑनलाइन ट्रोलिंग और भद्दे कमेंट्स पर रोक लग सकती है.

Image Source: Pixabay

कुछ लोगों का कहना है कि डिसलाइक बटन का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है. इससे क्रिएटर्स की मेहनत पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ सकता है.

Image Source: Pixabay

यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है. टेस्टिंग के सफल होने के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

Image Source: Pixabay

अगर यह फीचर इंस्टाग्राम पर सफल रहता है, तो Meta इसे Facebook पर भी ला सकता है. इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोलिंग और नफरत फैलाने वाले कमेंट्स में कमी आने की उम्मीद है.

Image Source: Pixabay

यह फीचर आने वाले कुछ महीनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है. इंस्टाग्राम अब यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल और सेफ डिजिटल एक्सपीरियंस देने पर फोकस कर रहा है.

Image Source: Pixabay