Android डिवाइस पर WhatsApp Payment को सेटअप करना बेहद आसान है.

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

WhatsApp में एक कमाल का फीचर है, जिसके बारे में आज भी ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. आप WhatsApp की मदद से कही भी पैसे भेज और रिसीव कर सकते हैं.

Image Source: X

हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Source: X

हम आपको बता दें कि यह फीचर सिर्फ WhatsApp के अपडेटेड वर्जन में ही काम करता है.

Image Source: X

स्टेप-1- इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप में साइड में दिख रहे 3 डॉट वाले ऑप्शन पर जाना होगा और फिर वहां आपको पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

Image Source: X

स्टेप-2- इसके बाद आपको ऐड न्यू पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करना है और बैंक को सेलेक्ट करके एसएमएस वेरिफिकेशन को पूरा करना होगा.

Image Source: X

स्टेप-3- इसके बाद आपको जिस अकाउंट को सेलेक्ट करना है, वह कर लें और फिर डन पर क्लिक कर दें.

Image Source: X

अब आप अपने WhatsApp से ही पेमेंट कर सकेंगे और पैसे रिसीव भी कर सकेंगे.

Image Source: X

आप QR कोड या फिर सीधा अपने फोन नंबर से ही किसी भी पेमेंट को रेगुलेट कर पाएंगे.

Image Source: X

आप चाहें तो पेमेंट करने के बाद कंफर्मेशन के लिए बिना कोई स्क्रीनशॉट लिए भी सामने वाले को पेमेंट कन्फर्म का ऑटोमेटिड मैसेज भी भेज सकते हैं.

Image Source: X