बिजली बिल की टेंशन खत्म! इस ट्रिक से पूरे दिन चलाएं AC

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

मार्च के महीने के बाद से गर्मियां शुरू हो जाती है और गर्मियों में AC आजकल हर घर की जरूरत बन गया है.

Image Source: X

जब हम AC का इस्तेमाल करते है तो यह हमें ठंड से राहत तो देता है लेकिन आपको बता दें कि यह बिजली भी दबा कर पीता है.

Image Source: X

ऊर्जा मंत्रालय ने लोगों को गर्मी के मौसम में बिजली बचाने के टिप्स दिए हैं जिससे की हैवी लोड वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलाने के बाद भी आप अपने बिल को कम कर पाओ.

Image Source: X

जिस कमरे में आप की मौजूदगी न हो वहां के लाइट पंखे बंद करके रखें.

Image Source: X

सरकार ने बताया है कि गर्मी के मौसम में एसी और वाटर पंप सबसे ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. इनका चुनाव सही से करें.

Image Source: X

एसी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि एसी इनवर्टर वाला हो.

Image Source: X

यह एसी नॉन इनवर्टर एसी के मुकाबले थोड़ी महंगे होते हैं लेकिन यह आपकी बिजली की खपत और इलेक्ट्रिसिटी फ्लक्चुएशन को कम करते हैं.

Image Source: X

इस तरह के एसी कमरे का टेम्प्रेचर मेंटेन होने पर कंप्रेसर को ऑटो स्विच कर देते हैं.

Image Source: X

इसके अलावा आप एसी की रेटिंग देख सकते हैं. 5 स्टार रेटिंग वाले एसी सबसे कम बिजली खर्च करते हैं वही 1 स्टार वाले एसी सबसे ज्यादा.