iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Apple ला रही है यह अपडेट, मिलेंगे ये बदलाव

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

टेक ब्रांड Apple ने पिछले महीने iPhone के लिए iOS 18.3 अपडेट जारी किया था .

Image Source: X

कंपनी अब iOS 18.4 को अप्रैल में लॉन्च करने की तैयारी में है.

Image Source: X

इससे पहले iOS 18.3.1 देखने को मिलेगा, जो एक माइनर अपडेट होगा.

Image Source: X

इस अपडेट से Apple बग्स को फिक्स करेगी और साथ ही सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी को दूर करेगी.

Image Source: X

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 18.3.1 अपडेट पर काम जारी है. इसे कुछ हफ्तों में रिलीज किया जाएगा.

Image Source: X

इसके बाद अप्रैल में आने वाला iOS 18.4 सीरी वर्जन के साथ आ सकता है.

Image Source: X

इस वर्जन में यूजर्स के पर्सनल डेटा तक सीरी की पहुंच होगी, जिससे यह स्क्रीन के कंटेंट को पढ़कर सही जवाब दे सकेगा.

Image Source: X

इसमें सीरी द्वारा ईमेल, मैसेज, फोटोज, कैलेंडर इवेंट्स, फाइल्स और अन्य डेटा का विश्लेषण हो पाएगा.

Image Source: X

सीरी की मदद से नए इमोजी और एक्स्ट्रा लैंग्वेज सपोर्ट को जोड़ा जा सकता है.

Image Source: X