अपने एंड्रॉयड फोन में Earthquake Alerts कैसे चालू करें?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

आजकल स्मार्टफोन में Earthquake Alerts का विकल्प मिलता है जिससे यूजर को भूकंप आने से पहले ही अलर्ट मिल जाता है.

Image Source: X.com

इस अलर्ट को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने Android मोबाइल की Settings (सेटिंग्स) पर जाएं.

Image Source: X.com

इसके बाद यहां नीचे स्क्रॉल करके Safety & emergency विकल्प को चुनें.

Image Source: X.com

इसमें आपको Earthquake alerts का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें.

Image Source: X.com

अगर यह बंद है तो Use earthquake alerts या Allow alerts को ऑन कर दें.

Image Source: X.com

भूकंप अलर्ट्स के लिए Location सर्विस का ऑन होना जरूरी होता है. ऐसे में लोकेशन चैक करके ऑन कर लें.

Image Source: X.com

Earthquake alerts को सही ढंग से पाने के लिए आपके फोन में इंटरनेट एक्टिव होना चाहिए.

Image Source: X.com

अलर्ट्स Google की सर्विस से आते हैं इसलिए Google Play services को अपडेट रखें.

Image Source: X.com

Do Not Disturb मोड में कभी-कभी अलर्ट्स म्यूट हो सकते हैं इसलिए इसे सेटिंग्स में जाकर जरूर चेक करें. आप सीधे सेटिंग्स में Earthquake टाइप करके भी यह फीचर ढूंढ सकते हैं.

Image Source: X.com