आधे घंटे में खत्म हो जाती है लैपटॉप की बैटरी? काम आएगा ये तरीका

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

अपने लैपटॉप की ब्राइटनेस को कम रखें इससे आपके लैपटॉप में चार्जिंग की बचत होगी.

Image Source: X

जब तक आप नोर्मल टास्क कर रहे हैं तब तक लैपटॉप को हमेशा पावर सेवर मोड पर ही चलाए.

Image Source: X

बैकग्राउंड में जितनी कम ऐप होंगी उतना ही आपका लैपटॉप कम बिजली बैटरी ड्रेन करेगा.

Image Source: X

जरूरत पढ़ने पर ही वाई-फाई, ब्लूटूथ और लोकेशन जैसे फीचर्स को ऑन करें. हर समय ऑन रहने पर आपकी बैटरी जल्दी ड्रेन होगी.

Image Source: X

अगर आपको पाल बैकलाइट कीबोर्ड है तो इसे बंद रखे. जब जरूरत हो सिर्फ तब ही इसका इस्तेमाल करें.

Image Source: X

बैटरी को कभी भी फुल चार्ज न करें इससे आपकी बैटरी समय के साथ वीक हो जाती है. इसे 20% से 80% तक ही चार्ज करें.

Image Source: X

लैपटॉप के ड्राइवर्स और सॉफ्टवेयर्स को हमेशा अपडेट रखें. नए अपडेट पावर मैनेजमेंट को बेहतर कर सकते हैं.

Image Source: X

अपने लैपटॉप को हमेशा ओवर हीटिंग से बचा कर रखें, गर्मी लैपटॉप की बैटरी की लाइफ कम कर सकती है.

Image Source: X

लैपटॉप को ओवर हीटिंग से बचाने के लिए आप कूलिंग पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये लैपटॉप को हीट से प्रोटेक्ट करते हैं.

Image Source: X