बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करना है बेहद ही आसान, देखिए कैसे.

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

भारत में आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट सबसे ज्यादा चलन में हैं.

Image Source: X

देश में डिजिटल पेमेंट के बढ़ने में यूपीआई की अहम भूमिका है. यूपीआई ने लोगों का काम बहुत आसान कर दिया है.

Image Source: X

कुछ लोग तो यूपीआई पर इतना निर्भर हो गए है कि उन्होंने जेब में कैश रखना तक बंद कर दिया है.

Image Source: X

कई बार नेटवर्क कमजोर होने की वजह से हमें यूपीआई पेमेंट करने में बहुत दिक्कत होती है.

Image Source: X

आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे.

Image Source: X

स्टेप-1- इसमें आपको मोबाइल में *99# डायल करना है.

Image Source: X

स्टेप-2- इसके बाद आपको अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करना होगा.

Image Source: X

स्टेप-3- मेनू से पर आपको Send Money के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Image Source: X

स्टेप-4- पेमेंट करने के लिए UPI ID, मोबाइल नंबर या फिर बैंक अकाउंट के विकल्प को चुनना होगा.

Image Source: X

स्टेप-5- अब आप जिसे पैसे भेजना चाहते है उनकी डिटेल और फिर अमाउंट लिखकर आखिर में अपना UPI पिन डालकर पेमेंट को कंफर्म कर देना हैं.

Image Source: X