MacBook पर बिना किसी ऐप के स्क्रीन रिकॉर्ड करने का आसान तरीका! ज्यादातर लोगों को नहीं पता ये ट्रिक

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

macOS में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए Screenshot Toolbar पहले से मौजूद है.

Image Source: Pixabay

इसके बाद Shift + Command + 5 दबाकर Screenshot Toolbar खोलें.

Image Source: Pixabay

अब स्क्रीन पर दिखाई देने वाले टूलबार से Entire Screen या Selected Portion रिकॉर्ड करने का विकल्प चुनें.

Image Source: Pixabay

अब Record बटन पर क्लिक करें. रिकॉर्डिंग तुरंत शुरू हो जाएगी.

Image Source: Pixabay

स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिख रहे Stop आइकन पर क्लिक करें.

Image Source: Pixabay

रिकॉर्ड की गई फ़ाइल अपने आप Desktop या आपकी चुनी हुई लोकेशन पर सेव हो जाती है.

Image Source: Pixabay

यदि ऑडियो रिकॉर्ड करना है, तो टूलबार में Options पर क्लिक करके माइक्रोफोन चुनें.

Image Source: Pixabay

क्विकटाइम प्लेयर खोलें, File > New Screen Recording चुनें, और रिकॉर्डिंग प्रारंभ करें.

Image Source: Pixabay

रिकॉर्डिंग के बाद macOS के बिल्ट-इन Preview या क्विकटाइम में बेसिक एडिटिंग की जा सकती है.

Image Source: Pixabay