फोन में स्पेस कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके



जैसे-जैसे फोन में स्पेस कम होता है, दिक्कतें भी बढ़ने लगती हैं



आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस स्पेस को कैसे खाली किया जा सकता है



पहला तरीका है कि आप क्लाउड स्टोरेज सर्विस पर अपने डेटा का बैकअप लें



आप माइक्रो एसडी कार्ड से भी अपने एंड्रॉयड फोन की स्टोरेज बढ़ा सकते हैं



इसमें यूजर अपने फोटो, म्यूजिक और बाकी डेटा को SD कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं



जो डाउनलोड फाइल आपके काम की नहीं हैं, उन्हें तुरंत अपने फोन से डिलीट करें



इसके अलावा आपके लिए जरूरी है कि आप ऐप कैशे को डिलीट करें



फोन कैशे को क्लियर करने के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा



सेटिंग्स में जाकर आपको Cache पर क्लिक करना है और इसे क्लियर कर देना है



Thanks for Reading. UP NEXT

कहीं आपका बैंक अकाउंट न हो जाए खाली!

View next story