कहीं आपका बैंक अकाउंट न हो जाए खाली!



आईसीआईसीआई बैंक ने यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है



इसमें कहा गया है कि किसी भी फेक लिंक और फाइल्स से अलर्ट रहें



इसके साथ ही बैंक ने यूजर्स के लिए कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं



बैंक का कहना है कि अपने मोबाइल को Latest Operating System से अपडेट करें



हमेशा गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से ही ऐप को इंस्टॉल करें



जब भी कोई ऐप्लिकेशन परमिशन मांगे तो उसे पहले वेरिफाई जरूर करें



मैसेज या ईमेल पर आने वाले सस्पेक्टेड लिंक पर क्लिक न करें



किसी के साथ भी OTP, पासवर्ड, पिन या कार्ड नंबर गलती से भी शेयर न करें



कोई भी फ्रॉड होता है तो इसकी जानकारी तुरंत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल को दें



Thanks for Reading. UP NEXT

अब ChatGPT यूज करने के लिए नहीं चाहिए होगा अकाउंट

View next story