इस टिप्स को अपनाने से मिलेगा खराब नेटवर्क से छुटकारा



कभी कभार फोन में नेटवर्क आना बंद हो जाता है और हमें जरूरी कॉल करना होता है



नेटवर्क न आने के चलते हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है



हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस समस्या से बच सकते हैं



पहला तरीका ये है कि आप अपने फोन में एयरप्लेन मोड को ऑन कर दें



अगर एयरप्लेन मोड काम न करे तो आप अपने फोन को रिस्टार्ट भी कर सकते हैं



फोन रिस्टार्ट करने से भी काम न बने तो सिम को भी क्लीन कर सकते हैं



चौथा तरीका सॉफ्टवेयर अपडेट करना है, इससे भी नेटवर्क दिक्कत सही हो सकती है



पांचवा तरीका नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करना है, इससे भी फोन की कमी फिक्स हो जाती है



इसके लिए सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स रिस्टार्ट करना होगा



Thanks for Reading. UP NEXT

iPhone यूजर की हो जाए मौत तो कैसे कर सकते हैं उसका फोन अनलॉक

View next story