घर पर हमेशा रहेगी नजर! पुराने फोन को ऐसे बनाएं CCTV कैमरा

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

आपके पास पड़ा पुराना फोन बेकार नहीं, उसे घर की सुरक्षा के लिए स्मार्ट CCTV कैमरा की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

Image Source: Freepik

Google Play Store या App Store से Alfred, Manything, या IP Webcam जैसे भरोसेमंद CCTV ऐप्स डाउनलोड करें.

Image Source: Freepik

ऐप इंस्टॉल करने के बाद पुराने फोन को “कैमरा डिवाइस” के रूप में सेट करें और नए फोन को “व्यूअर” की तरह इस्तेमाल करें.

Image Source: Freepik

फोन को स्थिर Wi-Fi नेटवर्क से जोड़ें ताकि लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग बिना रुकावट हो सके.

Image Source: Freepik

पुराने फोन को लगातार चार्जिंग में रखें ताकि वीडियो रिकॉर्डिंग और मॉनिटरिंग लगातार चलती रहे.

Image Source: Freepik

घर के कोने, दरवाजे या बालकनी जैसे जगहों पर फोन को किसी स्टैंड, ट्राइपॉड या वॉल माउंट के जरिए सेट करें.

Image Source: Freepik

ऐप्स में मौजूद मोशन डिटेक्शन फीचर से कोई भी हलचल तुरंत आपके नए फोन पर नोटिफिकेशन के रूप में मिलती है.

Image Source: Freepik

वीडियो रिकॉर्डिंग को क्लाउड में सेव करें या माइक्रो SD कार्ड के जरिए स्टोर करें, जिससे जरूरत पड़ने पर देखा जा सके.

Image Source: Freepik

अगर फोन में नाइट मोड कैमरा है या ऐप इसका सपोर्ट करता है, तो रात में भी साफ रिकॉर्डिंग मिलती है. पुराने फोन की मदद से बिना ज्यादा खर्च किए, पूरे घर पर नजर रखी जा सकती है.

Image Source: Freepik