फोन में कम पड़ रही है स्टोरेज तो आजमाएं यह तरीके, मक्खन की तरह चलेगा मोबाइल फोन

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

जैसे-जैसे फोन में स्पेस कम होता है, दिक्कतें भी बढ़ने लगती हैं

Image Source: X

आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस स्पेस को कैसे खाली किया जा सकता है.

Image Source: X

पहला तरीका है कि आप क्लाउड स्टोरेज सर्विस पर अपने डेटा का बैकअप लें.

Image Source: X

आप माइक्रो एसडी कार्ड से भी अपने एंड्रॉयड फोन की स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.

Image Source: X

इसमें यूजर अपने फोटो, म्यूजिक और बाकी डेटा को SD कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं.

Image Source: X

जो डाउनलोड फाइल आपके काम की नहीं हैं, उन्हें तुरंत अपने फोन से डिलीट करें.

Image Source: X

इसके अलावा आपके लिए जरूरी है कि आप ऐप कैशे को डिलीट करें.

Image Source: X

फोन कैशे को क्लियर करने के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा.

Image Source: X

सेटिंग्स में जाकर आपको Cache पर क्लिक करना है और इसे क्लियर कर देना है

Image Source: X