China ने कर रखा है टिकटॉक को Ban? भारत के अलावा इन 5 देशो में भी है TikTok बंद

Image Source: X

भारत में टिकटॉक जून 2020 में बैन हुआ था और इसे देश में पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. सिर्फ टिकटॉक ही नहीं भारत में उस समय बहुत सारे चीनी ऐप्स को बैन किया गया था जिनमे टिकटॉक भी इस बैन की चपेट में आ गया था.

Image Source: X

भारत में जब टिकटॉक बैन हुआ तब करोड़ो लोगों पर इसका असर देखने को मिला था.

Image Source: X

टिकटॉक के बैन होने के बाद सभी लोगो ने इसका सपोर्ट नहीं किया था बहुत सारे लोग इस डिसीजन के खिलाफ भी थे.



क्या आपको पता है भारत के अलावा किन 5 देशों में भी टिकटॉक बैन है अगर नहीं तो आइए जानते हैं.

Image Source: X

अमेरिका (America)

Image Source: X

सोमालिया (Somalia)

Image Source: X

अफगानिस्तान (Afghanistan)

Image Source: X

नेपाल ( Nepal )

Image Source: X

चीन (China) - सुनकर हैरानी होगी लेकिन यह सच कि चीन में टिकटॉक की जगह Douyin नाम का ऐप चलता है जिस पर सिर्फ गवर्नमेंट सर्टिफाइड कंटेंट ही चलता है.

Image Source: X