सभी चैटबॉट को पीछे छोड़ रहा है DeepSeek, क्यों इसके दीवाने हो रहे लोग?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आपको बता दे एक नए चैटबॉट की AI कि दुनिया में एंट्री हुई है. इसे चीन ने बनाया है और बताया जा रहा है कि इसे बनाने में बहुत कम खर्च आया है.

Image Source: X

यह चैटबॉट का नाम है DeepSeek AI और फिलहाल यह दुनियाभर में फ्री में इस्तेमाल किए जाने के लिए उपलब्ध है.

Image Source: X

DeepSeek AI का मुकाबला इंडस्ट्री में पहले से मौजूद Chatgpt,Gemini AI, और मेटा AI जैसे दिग्गजों से हो रहा हैं.

Image Source: X

आपको जानकर हैरानी होगी की DeepSeek 27 जनवरी तक V3 अमेरिका में Apple Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया.

Image Source: X

डीपसीक वी3 एक 671 बिलियन पैरामीटर एक्सपर्ट्स का मिक्सचर है और यह 'एडवांस रीजनिंग मॉडल' का इस्तेमाल करता है.यह मॉडल इसे ओपनएआई के 01 से बेहतर बना देता है.

Image Source: X

अगर हम OpenAI के 01 मॉडल की तुलना डीपसीक से करें तो यह ओपनएआई से लगभग 30 से 50 गुना तक किफायती है.

Image Source: X

सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की एक फेमस ऑनलाइन कम्युनिटी ने कहा कि यह मुश्किल टास्क को पूरा करने में 92 पर्सेंट स्कोर करता है, जबकि जीपीटी 4 78 परसेंट स्कोर करता है.

Image Source: X

बात करें मेटा एआई की और जैमिनी की तो आपको जानकर हैरानी होगी कि यह उनसे भी अच्छा स्कोर कर रहा हैं.

Image Source: X

चीन के इस मॉडल को देख कर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा मुझे लगता है कि हमें चीन के विकास को बहुत गंभीरता से देखना होगा.

Image Source: X