स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने पर कितनी बिजली होती है खर्च?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता mAh (मिलीएम्पियर ऑवर) में होती है जैसे 5000mAh, जो कि 5Ah (Ampere hour) के बराबर होती है.

Image Source: Pixabay

एक आम स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 15 से 25 वॉट घंटे (Wh) बिजली की जरूरत होती है, जो फोन और चार्जर की क्षमता पर निर्भर करता है.

Image Source: Pixabay

यदि किसी स्मार्टफोन को 20 वॉट के चार्जर से चार्ज किया जाए तो इसे फुल चार्ज करने में लगभग 1 से 1.5 यूनिट बिजली (kWh) का 0.02 हिस्सा लगेगा.

Image Source: Pixabay

1 यूनिट बिजली = 1000 वॉट घंटे (1 kWh) होती है यानी एक स्मार्टफोन को चार्ज करने में 0.02 से 0.03 यूनिट बिजली ही खर्च होती है.

Image Source: Pixabay

महीने में अगर कोई व्यक्ति रोज एक बार फोन चार्ज करता है तो कुल मिलाकर 0.6 से 1 यूनिट बिजली की खपत होती है.

Image Source: Pixabay

बिजली की कीमत प्रति यूनिट ₹6 मानें तो एक महीने में फोन चार्ज करने पर लगभग ₹6 से ₹8 खर्च आता है.

Image Source: Pixabay

फास्ट चार्जर ज्यादा वॉट की बिजली लेते हैं, लेकिन चार्जिंग टाइम कम होने के कारण कुल खपत लगभग समान रहती है.

Image Source: Pixabay

पुराना या खराब चार्जर ज्यादा बिजली खपत कर सकता है इसलिए हमेशा अच्छा और प्रमाणित चार्जर ही इस्तेमाल करें.

Image Source: Pixabay

फोन को बार-बार चार्ज करने से बैटरी की लाइफ कम हो सकती है जिससे चार्जिंग एफिशिएंसी पर भी असर पड़ता है. अगर घर में 4-5 लोग रोज फोन चार्ज करते हैं तो कुल मिलाकर महीने में 3–5 यूनिट तक बिजली खर्च हो सकती है.

Image Source: Pixabay