Youtube 50,000 व्यूज पर देता है कितना पैसा?



Youtube से कमाई का मुख्य तरीका Google ADsense के जरिए होता है, जो CPM (cost per mille-प्रति हजार व्यू ) और RPM पर निर्भर करता है.



भारत में Youtube का औसत CPM लगभग 20 से 150 रुपए के बीच होता है, जो ऑडियंस और कंटेंट की कैटेगरी पर निर्भर करता है.



अगर आपके Youtube का CPM 40 रुपए है, तो आप 50,000 व्यूज पर लगभग 2,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं.



फाइनेंस, टेक और हेल्थ जैसे निचेज में CPM अधिक मिलता है, लेकिन एंटरटेनमेंट या व्लॉग्स में यह पैसा थोड़ा कम हो जाता है.



Youtube में लगभग 40 से 50 प्रतिशत व्यूज ही मोनेटाइज होते है, इसलिए यह जरूरी नही की आपको हर व्यू पर ऐड दिखे.



अगर आपके व्यूज अमेरिका और यूरोप जैसे देशों से हैं, तो CPM 200 से 500 रुपये तक पहुंच सकता है, जिससे आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं.



Youtube shorts पर अलग कमाई होती है, जो रेगुलर विडियो की कमाई से थोड़ी कम होती है



50,000 व्यूज पर भारत में Youtube से 1,000 से 4,000 रुपये तक की कमाई आमतौर पर संभव है.



महीने के अंत में अगर आपकी कमाई 8,000 तक है, तो ही Youtube आपको पैसा ट्रांसफर करता है.