एक विमान के मालिक का उसे मेंटेन रखने में कितना खर्च आता है?
abp live

एक विमान के मालिक का उसे मेंटेन रखने में कितना खर्च आता है?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: freepik.com
एक छोटा विमान खरीदना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन यह सपना केवल खरीद से नहीं, बल्कि उसके रखरखाव से भी जुड़ा होता है.
abp live

एक छोटा विमान खरीदना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन यह सपना केवल खरीद से नहीं, बल्कि उसके रखरखाव से भी जुड़ा होता है.

Image Source: freepik.com
विमान का मालिक बनने के बाद मेंटेनेंस, इंश्योरेंस, फ्यूल और हैंगर चार्जेज जैसे कई खर्चे उठाने पड़ते हैं.
abp live

विमान का मालिक बनने के बाद मेंटेनेंस, इंश्योरेंस, फ्यूल और हैंगर चार्जेज जैसे कई खर्चे उठाने पड़ते हैं.

Image Source: freepik.com
एक छोटे विमान की कीमत लगभग 2.5 करोड़ या उससे अधिक हो सकती है, जो उसके मॉडल और कंडीशन पर डिपेंड करती है.
abp live

एक छोटे विमान की कीमत लगभग 2.5 करोड़ या उससे अधिक हो सकती है, जो उसके मॉडल और कंडीशन पर डिपेंड करती है.

Image Source: freepik.com

इसके अलावा हर साल रखरखाव और मरम्मत में कई लाख रुपये खर्च हो सकते हैं, खासकर अगर विमान पुराना हो.

Image Source: freepik.com

बीमा भी जरूरी होता है और इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.7 लाख रुपये सालाना हो सकती है, जो फ्लाइट एक्सपीरियंस और विमान पर निर्भर करती है.

Image Source: freepik.com

विमान को स्टोर करने के लिए हैंगर शुल्क 1.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये सालाना तक हो सकते हैं.

Image Source: freepik.com

ईंधन सबसे बड़ी खर्च वाली चीज़ है क्योंकि छोटे विमान हर घंटे 5 से 15 गैलन तक फ्यूल पी जाती है.

Image Source: freepik.com

समय के साथ विमान की वैल्यू घटती है, जिसे डेप्रिसिएशन कहते हैं. यदि आप खुद उड़ाते हैं, तो पायलट प्रशिक्षण और लाइसेंस रिन्युअल का खर्च भी इसमें इंक्लूड होता है.

Image Source: freepik.com

यदि खर्च ज्यादा लगते हैं, तो आप fractional ownership जैसे विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं जिससे लागत कई लोगों में बंट जाती है.

Image Source: freepik.com