YouTube बिना बताए डिलीट कर देगा ऐसे वीडियोज, कंटेंट क्रिएटर्स दें ध्यान!

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

अगर आप भी यूट्यूब पर कंटेंट बनाते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है.

Image Source: X

अब तक जो लोग यूट्यूब पर क्लिकबेट यानी की भ्रम फैलाने वाले थंबनेल का यूज करते थे उन क्रएटर्स को यह बहुत महंगा पड़ने वाला है.

Image Source: X

यूट्यूब का कहना है कि ऐसे वीडियो को तुरंत ही बिना बताए डिलीट कर दिया जाएगा.

Image Source: X

जो चैनल्स इस तरह के थंबनेल का इस्तेमाल करते हैं ऐसे चैनलों के ऊपर यूट्यूब के द्वारा कार्यवाही भी की जाएगी.

Image Source: X

इस अभियान को यूट्यूब जल्द ही भारत में चलाएगा और इसमें उन वीडियोज पर ध्यान दिया जाएगा जो ब्रेकिंग न्यूज और करंट घटनाओं पर आधारित हो.

Image Source: X

यूट्यूब का कहना है कि यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि यूजर्स को किसी के कंटेंट के द्वारा गुमराह न किया जा सके.

Image Source: X

यूट्यूब ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि भारत में क्लिकबेट थंबनेल और टाइटल पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी.

Image Source: X

यूट्यूब ने बताया है कि क्लिकबेट उस स्थिति को कहा जाता है जब आपका थंबनेल और वीडियो कंटेंट आपस में मेल न खा रहे हो.

Image Source: X

यदि किसी वीडियो का टाइटल है प्रधानमंत्री अमेरिका के लिए रवाना हुए लेकिन आपके वीडियो का मुद्दा बिल्कुल अलग है और उसमें इस बात का जिक्र तक नहीं किया गया तो ऐसे टाइटल क्लिकबेट कहलाते हैं.

Image Source: X