ChatGPT से कॉल पर करें बात, ये है तरीका

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

चैटजीपीटी AI की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया है.

कंपनी अब अपने इस चैटबॉट में इनोवेशन कर रही है.

Image Source: X

इसके यूजर्स अब फोन नंबर (1-800-CHATGPT) या WhatsApp के जरिए AI चैटबॉट से बातचीत कर सकते हैं.

Image Source: X

1800-242-8478 नंबर पर कॉल करें. यह नंबर किसी भी तरह के फोन में काम कर जाता है.

Image Source: X

यह फीचर अभी सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध है. यूजर्स को अभी हर महीने में सिर्फ 15 मिनट का ही समय मिलता है.

Image Source: X

यह सुविधा OpenAI ने एकदम मुफ्त में उपलब्ध करा रखी है.

Image Source: X

इसके द्वारा चैटजीपीटी तुरंत आपके सवालों का जवाब देगा. आपको बता दे कि यह कॉल पर रियल टाइम बातचीत करता है.

Image Source: X

अपने WhatsApp पर आप 1-800-242-8478 नंबर को CHATGPT के नाम से सेव करके रखें.

Image Source: X

अपने व्हाट्सऐप पर आप न्यू चैट को ओपन करें. HI या कोई भी सवाल आप इससे पूछ सकते हैं. यह सुविधा दुनियाभर के लिए उपलब्ध है.

Image Source: X