Gulf Of Mexico मे क्या है ऐसा खास जो गूगल मैप बदलने जा रहा है इसका नाम

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: Pixels

Google अपने मैप से बदलेगा मैक्सिको का नाम

Image Source: Pixels

गूगल ने हाल ही में कहा कि वह मैप पर मैक्सिको का नाम तभी बदलेगा जब अमेरिका की सरकार अधिकारिक तौर पर इसका बदलाव कर देगी.

Image Source: Pixels

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि दक्षिणी अमेरिका, मेक्सिको और क्यूबा से सटे इलाके का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी किया जाए.

Image Source: Pixels

हम आपको बता दे कि मैक्सिको की खाड़ी को यह नाम 1600 के दशक के अंत में मिला था.

Image Source: Pixels

यह पानी के उस हिस्से की बात करता है जो उत्तर में टेक्सास से फ्लोरिडा तक संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिणी तट से घिरा है.

Image Source: Pixels

राष्ट्रीय उद्यान सेवा के अनुसार यह दुनिया की नौंवी सबसे बड़ी वाटर बॉडी है.

Image Source: Pixels

अलास्का की शेप का यह क्षेत्र 615000 वर्ग मील से अधिक एरिया को कवर करता है.

Image Source: Pixels

यह पूर्व से पश्चिम तक लगभग एक हजार मील चौड़ा और उत्तर से दक्षिण तक 660 मील चौड़ा है.

Image Source: Pixels

यह खाड़ी दुनिया के प्रमुख तेल और गैस उत्खनन में से एक है और कई अंतरराष्ट्रीय तेल कंपनियां यहां से तेल निकालती हैं.

Image Source: Pixels