फ्लिपकार्ट पर 1 रुपये में कैसे बुक करें बस टिकट?



फ्लिपकार्ट ने ऐप पर बस बुकिंग सर्विस शुरू कर दी है, जो कि काफी आसान है



इस ऐप के जरिये बस बुकिंग करने पर आपको कई डील और ऑफर्स मिलने वाले हैं



बस बुक करते समय आपसे कोई एक्स्ट्रा या हिडन चार्ज नहीं लिया जायेगा



इसके साथ ही आप टिकट कैंसिल करने पर आसानी से रिफंड भी पा सकते हैं



फ्लिपकार्ट पर एक लकी ड्ऱॉ प्रतियोगिता चल रही है, जो कि लिमिटेड टाइम के लिए हैं



इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत यहां 1 रुपये में टिकट बुक करने का मौका मिल रहा है



अगर आप कंपनी के लकी ड्रॉ विनर हैं तभी आप इसके लिए एलिजिबल होंगे



इसके बाद आप फ्लिपकार्ट से बस टिकट 1 रुपये में बुक कर पाएंगे



फ्लिपकार्ट ने बस सर्विस को एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए रोलआउट किया है



Thanks for Reading. UP NEXT

चैटिंग को और मजेदार बनाएगा ये वॉट्सऐप फीचर

View next story