फोन चार्ज करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां!



स्मार्टफोन चार्ज करते समय हमें कुछ बातों का खयाल जरूर रखना चाहिए



सबसे पहली चीज यह है कि किसी भी चार्जर से अपना फोन चार्ज नहीं करना चाहिए



दूसरा फोन को चार्जिंग पर लगाने के दौरान फोन को बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें



फोन को चार्ज करते समय आपको फोन के कवर को रिमूव कर देना चाहिए



स्मार्टफोन को कभी भी फुल डिस्चार्ज होने पर चार्ज पर नहीं लगाना चाहिए



अगर आपकी बैटरी 15-20 फीसदी बची हो तभी चार्ज पर फोन लगा देना चाहिए



इसके अलावा फोन की चार्जिंग के वक्त फोन को तकिये के नीचे रखना बेवकूफी है



जब भी फोन चार्जिंग में लगा हो उसे किसी भी चीज से कवर नहीं करना चाहिए



किसी भी संभावित खतरे से फोन को बचाने के लिए इस हीट का बाहर निकलना बेहद जरूरी है



Thanks for Reading. UP NEXT

क्या है Fake Bill Scam, कर सकता है कंगाल!

View next story