चैटिंग को और मजेदार बनाएगा ये वॉट्सऐप फीचर



वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए नये फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है



इस फीचर का नाम Suggested Contacts है, जो कि कॉन्टैक्ट्स के नाम सुझाएगा



यह फीचर आपको उन सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स से जोड़ेगा, जिनसे कम बात होती है



इन सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन आपको चैट लिस्ट में नजर आएगा



हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है



ये आपको उन कॉन्टैक्ट्स से चैट करने की याद दिलाएगा, जिन्हें आप गलती से भूल गए हैं



इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यूजर्स एक-दूसरे से कनेक्ट रहेंगे



इस नये फीचर को WhatsApp Beta for iOS 24.8.10.70 में देखा गया है



अभी यह अपडेट टेस्ट फ्लाइट ऐप पर मौजूद है, जिसे जल्द ही ग्लोबली रोलआउट किया जायेगा



Thanks for Reading. UP NEXT

अप्रैल 2024 में उपलब्ध ₹10,000 से कम के 10 बेस्ट स्मार्टफोन

View next story