एलन मस्क जल्द भारत को देंगे सैटेलाइट इंटरनेट का तोहफा



एलन मस्क स्टारलिंक को लेकर जल्द भारत में कई घोषणाएं कर सकते हैं



रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला सीईओ एलन मस्क अपने भारत दौरे पर आने वाले हैं



खबर ये भी है कि एलन मस्क पूरे 48 घंटों तक भारत में रहने वाले हैं



इस दौरान एलन मस्क की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हो सकती है



स्टारलिंक कंपनी ने अक्टूबर 2022 में लाइसेंस के लिए आवेदन किया था



बताया जा रहा है कि कंपनी को अगले 10 दिन में लाइसेंस मिल सकता है



एक बार जब लाइसेंस मिल जाएगा तो कंपनी ग्राहकों से एडवांस बुकिंग ले सकेगी



यानी अब भारत में जल्द सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू होंगी



स्टारलिंक का भारत में आना अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टेंशन में ला सकता है



Thanks for Reading. UP NEXT

अब इन स्मार्टफोन्स में भी मिलेंगे जेमिनी AI फीचर्स

View next story