Image Source: Instagram

7 करोड़ रुपये में क्यों बिका ये मोबाइल नंबर?

दुबई में चैरिटी ऑक्शन के दौरान एक यूनिक नंबर की बिडिंग की गई

यह नंबर इतना खास था कि ऑक्शन में 7 करोड़ रुपये में बिका

खलीज टाइम्स के मुताबिक, यह नंबर AED 3,200, 000 में बिका

भारतीय करेंसी में इसकी कीमत तकरीबन 7 करोड़ 25 लाख रुपये होगी

इस यूनिक नंबर में सात बार 7 है, जो कि 058-7777777 है

इस नंबर को लेकर बिडर्स के बीच तगड़ा कॉम्पीटिशन देखा गया

ऑक्शन में दूसरा यूनिक नंबर भी बेचा गया, जो कि 2.875 मिलियन AED का था

दूसरा नंबर 054-5555555 था, जिसकी बिडिंग तेजी से हुई

नीलामी में तकरीबन 86 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई गई

Thanks for Reading. UP NEXT

अब चुटकियों में होगा घर का काम!

View next story