क्या फोन Reset करने से डेटा डिलीट हो जाता है? न करें ये गलती
abp live

क्या फोन Reset करने से डेटा डिलीट हो जाता है? न करें ये गलती

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X
अगर आप अपना फोन फैक्ट्री रिसेट करने के बाद सोच रहे हैं कि आपके फोन से सारी इंफॉर्मेशन डिलीट हो गई है, तो आप पूरी तरह गलत हैं.
abp live

अगर आप अपना फोन फैक्ट्री रिसेट करने के बाद सोच रहे हैं कि आपके फोन से सारी इंफॉर्मेशन डिलीट हो गई है, तो आप पूरी तरह गलत हैं.

फैक्ट्री रीसेट किसी भी फोन को उसी हालत में ले आता है जैसे वह नया आया था.
abp live

फैक्ट्री रीसेट किसी भी फोन को उसी हालत में ले आता है जैसे वह नया आया था.

Image Source: X
इस प्रोसेस में काफी डाटा स्थाई रूप से डिलीट भी हो जाता है, लेकिन कुछ प्राइवेट जानकारी जैसे मल्टीमीडिया, ई-मेल आदि फोन के किसी फ्री स्पेस या कहें कि इंटरनल मेमोरी में ही रह जाती हैं.
abp live

इस प्रोसेस में काफी डाटा स्थाई रूप से डिलीट भी हो जाता है, लेकिन कुछ प्राइवेट जानकारी जैसे मल्टीमीडिया, ई-मेल आदि फोन के किसी फ्री स्पेस या कहें कि इंटरनल मेमोरी में ही रह जाती हैं.

Image Source: X
abp live

यानी ये जानकारी फैक्ट्री रीसेट के बाद भी डिलीट नहीं होती है.

Image Source: X
abp live

यदि आप अपनी जानकारी को स्थाई रूप से डिलीट नहीं करते हैं, तो यह किसी गलत हाथ में जा सकती है.

Image Source: X
abp live

हालांकि इस एंड्रॉयड डिवाइस से जानकारी को भी स्थाई रूप से डिलीट किया जा सकता है.

Image Source: X
abp live

इसके लिए पहले फोन को एन्क्रिप्ट करने की जरूरत होती है.

Image Source: X
abp live

एन्क्रिप्ट करने के बाद आप एक बार फिर से फोन को रीसेट करें और उसके बाद दोबारा से डिवाइस को सेटअप कर लें.

Image Source: X
abp live

सेटअप होने के बाद आप एक जंग वीडियो रिकॉर्ड करें और फोन को एक बार फिर से रीसेट मार दें ऐसा करने से आपका डाटा ओवरराइट हो जाएगा.

Image Source: X