क्या मोबाइल सुनता है आपकी बात? इन तरीकों से करें पता

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

स्मार्टफोन आज की दुनिया में हर इंसान के हाथ में हैं.

Image Source: X

यह हमें हर समय दुनिया के साथ कनेक्टेड रखता है.

Image Source: X

आपने अक्सर देखा होगा की आप कई बार कुछ सोचते हैं और थोड़ी देर बाद आपको उससे संबंधित विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं.

Image Source: X

आइए जानते है कि कैसे पता करें कि क्या स्मार्टफोन्स आपकी बात सुनते है या नहीं.

Image Source: X

स्मार्टफोन में Voice Assistant जैसे की Google Assistant, Siri, या Alexa की सुविधा होती है, जो हमेशा एक्टिव रहती है.

Image Source: X

ये असिस्टेंट आपकी ओके गूगल या हे सिरी जैसी कमांड्स को पहचानने के लिए माइक्रोफोन ऑन रखते हैं.

Image Source: X

आपके फोन में मौजूद कुछ ऐप भी आपकी बातचीत को ट्रैक कर सकती हैं.

Image Source: X

Microphone एक्सेस की जांच करें. इसके लिए अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं. प्राइवेसी या पर्मिशन सेक्शन में जाकर माइक्रोफोन एक्सेस वाले ऐप्स की लिस्ट देखें

Image Source: X

अगर कोई अनचाहा ऐप माइक्रोफ़ोन का एक्सेस ले रहा है, तो उसे बंद कर दें.

Image Source: X