बाबा वेंगा की 9/11 का हमला, भूकंप और सुनामी जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी सच हो चुकी है



बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि एक वक्त ऐसा आएगा जब लोग स्मार्टफोन में खो जाएंगे



उन्होंने कहा था कि यह छोटा डिब्बा इंसान की सोच और मानसिकता को बदल कर रख देगा



आज हम जागते ही सबसे पहले मोबाइल देखते हैंऔर सोने से पहले भी उसी स्क्रीन को निहारते हैं



NCPCR की रिपोर्ट के अनुसार 24% बच्चे स्मार्टफोन देखते हैं और 37% बच्चे इसकी वजह से पढ़ाई पर ध्यान नही दे रहें हैं.



आज के समय मोबाइल की लत बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक की सेहत और रिश्तों को खोखला कर रही है



मोबाइल की लत एक डिजिटल बीमारी बन चुकी है,जो धीरे-धीरे लोगो के जीवन को प्रभावित कर रही है.



परिवार के सदस्यों के बीच साथ में बैठकर बातचीत करने का समय कम हो गया है, क्योकि सब फोन की स्क्रीन में बिजी है



बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी की एक दिन तकनीक ही मनुष्य की सबसे बड़ी दुशमन बन जाएगी.



समय आ गया है कि हम अपने स्क्रीन टाइम को सीमित करें, इससे पहले यह हमारे भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा बन जाए.