होली से पहले Apple ने दिया बड़ा तोहफा! टिम कुक ने किया बड़ा ऐलान

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Apple जल्द ही अपना नया MacBook Air लॉन्च करने वाला है.

Image Source: X

Apple के CEO टिम कुक ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से इस नए डिवाइस का टीजर दिखाया.

Image Source: X

उन्होने जो वीडियो शेयर किया उसमें लिखा था There's something in the air. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में This Week लिखा.

Image Source: X

इससे साफ पता चलता है कि इस हफ्ते Apple नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है.

Image Source: X

रिपोर्ट्स की माने तो यह डिवाइस M4 चिप से लैस MacBook Air हो सकता है.

Image Source: X

MacBook Air को 13 इंच और 15 इंच के दो वैरिएंट में लॉन्च करने की उम्मीद लगाई जा रही हैं.

Image Source: X

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डिवाइस में Thunderbolt 4 पोर्ट के साथ बैटरी बैकअप ज्यादा मिल सकता है.

Image Source: X

इस बार Apple रैम में भी बढ़ोतरी कर सकता है. कंपनी ने M3 MacBook Air में मैक्सिमम 24GB का रैम दिया था.

Image Source: X

इस बार कंपनी 32GB रैम के साथ अपने डिवाइस को मार्केट में उतार सकती है.

Image Source: X