न्यू स्टार्टअप में किए गए छोटे इन्वेस्टमेंट

न्यू स्टार्टअप में किए गए छोटे इन्वेस्टमेंट के बड़े अचीवमेंट दिलाने में संशय है.

वर्किंग वुमन काम में कंसन्ट्रेट करेंगी.
ये नए कीर्तिमान रच सकती हैं.


आपका नेचर वर्कोहॉलिक है.

आपका नेचर वर्कोहॉलिक है. किसी सहकर्मी से आपके काम की तुलना की जा सकती है.

जॉब में हार माने बिना लगे रहिएगा,
आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी.


बच्चों के साथ कुछ गलतफहमी हो सकती है. इससे थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

लव लाइफ शांति पूर्ण रहेगी.
प्यार और वफा में इजाफा होगा.


एग्जाम्स के लिए इंतजार करना स्टूडेंट्स का
मॉरल डाउन कर सकता है.


बढ़िया रिजल्ट्स की चाहत आपको कॉचिंग क्लास,
ग्रुप डिस्कशन, लाइब्रेरी स्टडी बिजी रखेगी.


फरवरी में ट्रैवल टाल दें. इससे ज्यादा नुकसान में नहीं रहेंगे.

आलसीपन को आप इस महीने में हराकर ही दम

आलसीपन को आप इस महीने में हराकर ही दम लेने का फैसला कर सकते हैं.