तनुज विरवानी ने गर्लफ्रेंड तान्या से कल शादी की

शादी के फंक्शन्स की शुरुआत उन्होंने पेरेंट्स के साथ एक पूजा करके की

शादी के वेन्यू पर तनुज ने मां रति संग विंटेज कार में जोरदार एंट्री ली

वहीं दुलहन तान्या जैकब भी एंट्री के दौरान डांस करती नजर आयीं

जिसके बाद वे दुल्हन तान्या को लेने पहुंचे जहां दोनों एक दूसरे के गले भी लगे

शादी के मंडप पर हवन करते टाइम तनुज-तान्या मस्ती मजाक करते हुए भी नजर आये

शादी पर तनुज पेरेंट्स संग डांस भी करते दिखे

बैचलरेट पर तनुज-तान्या ब्लैक एंड व्हाइट कलर के मैचिंग आउटफिट्स में नजर आये

दोनों ने साथ स्टेज पर गेम्स भी खेले

दोनों के लिए मां रति अग्निहोत्री ने एक इमोशनल स्पीच भी दी