टीवी शो अनुपमा आज हर घर का पसंदीदा शो बन चुका है

शो में स्वीटी उर्फ पाखी का किरदार मुस्कान बामने निभा रही थीं

मगर पिछले दिनों उन्होंने शो को अलविदा करने का खुलासा किया है

अब दर्शकों के मन में सवाल है कि शो की नई पाखी कौन होगी

टेलीचक्कर ने अनुपमा की पाखी की नई कास्ट का खुलासा किया है

रिपोर्ट के मुताबिक चांदनी भगवानानी अब ये रोल प्ले करेंगी

यानी चांदनी सीरियल में मुस्कान बामने को रिप्लेस कर सकती हैं

चांदनी टीवी के कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी हैं

वे संतोषी मां और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम कर चुकी हैं

हालांकि चांदनी के नाम को लेकर अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है