तब्बू को लेकर कई लोगों के मन में कंफ्यूजन रहता है कि वो हिंदू हैं या मुस्लिम?

तब्बू मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं

तब्बू अपनी कभी भी धार्मिक प्रथाओं से समझौता नहीं करती हैं

तब्बू का शेड्यूल कितना भी हैक्टिक हो वो रोजा रखना नहीं छोड़तीं

ट्रैवल के दौरान भी सूर्यास्त के वक्त रोजा खत्म होने के बाद ही तब्बू खाती हैं

इस दौरान तब्बू शराब को हाथ तक नहीं लगाती हैं

तब्बू ने अपने अभी तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है

तब्बू की शानदार एक्टिंग को हमेशा ही सराहना मिली है

तब्बू 51 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक शादी नहीं की है

तब्बू को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है