भारत रत्न लता मंगेशकर की आज 94 वीं बर्थ एनिवर्सिरी है

लता मंगेशकर ने स्वर कोकिला बनने के लिए अपने जीवन में काफी संघर्ष किया

लता मंगेशकर अपनी लाइफ में कभी भी सिंगर नहीं बनना चाहती थीं

स्वर कोकिला के पिता नहीं चाहते थे कि वे सिंगर बने

लेकिन, बाल अवस्था में ही लता मंगेशकर के पिता का निधन हो गया

इसके साथ ही परिवार को चलाने की जिम्मेदारी घर की बड़ी बेटी पर आ गई

घर की आर्थिक हालत सुधारने के लिए लता मंगेशकर को गायकी करनी पड़ी

गायकी करते-करते लता मंगेशकर ने अपने काम में महारथ हासिल कर ली

लता मंगेशकर से एक बार अगले जन्म में भी सिंगर बनने के बारे में पूछा गया था

तब, लता मंगेशकर ने अगले जन्म में स्वर कोकिला बनने से इंकार किया था