नव्या नवेली नंदा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं

अमिताभ बच्चन की नातिन शादी करने के लिए तैयार हैं

निखिल कामथ के पोडकास्ट WTF में नव्या ने शादी को लेकर कमेंट किया है

साथ ही बेबी प्लानिंग पर भी नव्या ने अपना रिएक्शन दिया है

नव्या के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ डेटिंग रियूमर्स भी सुर्खियों में रहते हैं

लेकिन, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई खुलासा नहीं किया

नव्या ने कहा कि मैं शादी जरूर करूंगी और बच्चे भी

लेकिन, नव्या किससे शादी करेंगी, इसके बारे में कुछ नहीं बताया

नव्या ने एक्टिंग के तौर पर अपने करियर को नहीं चुना

नव्या वूमेन सेंट्रिक हेल्थ कंपनी आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं