इश्कबाज़ शो से सुरभि चंदना घर-घर में पॉपुलर हो गईं

लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि सुरभि तारक मेहता शो में भी नजर आ चुकी हैं

इस शो में सुरभि ने स्वीटी की भूमिका निभाई थी

इस शो में सुरभि ने एक साल काम किया लेकिन पॉपुलैरिटी नहीं मिली

सुरभि को इश्कबाज़ शो ने रातों-रात स्टार बना दिया

इश्कबाज़ मिलने से पहले एक साल तक सुरभि ने स्ट्रगल किया

सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कैसे सेट से बाहर निकाला गया

सुरभि मेकअप करवा रही थीं तभी मेकर्स का फोन आया कि वो टीवी कमर्शियल का हिस्सा नहीं है

मेकर्स ने सुरभि को ये भी कहा कि अब वो जा सकती हैं

सुरभि ने जब आवाज उठाई तो उन्हें सेट से धक्के मारकर निकाला गया था