टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें
चारु असोपा आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं
वो चकाचौंध की दुनिया से दूर रह के भी लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं
चारु असोपा राजस्थान में पली-बढ़ी हैं
उन्होंने स्कूली शिक्षा राजस्थान के आरएसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,बीकानेर से की
इसके बाद उन्होंने राजस्थान से ही कथक में डिप्लोमा लिया
उसके बाद चारु एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गईं
मुंबई आकर चारु ने किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखा
चारू अपने करियर में मेरे अंगने में और जीजी मां जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं
चारु को पहचान सीरियल बालवीर में अटखती परी किरदार से मिली