टेलीविज़न की ग्लैमरस चुलबुली कलाकार हैं सुम्बुल तौक़ीर

सुम्बुल को आपने वेस्टर्न आउटफिट में तो कई बार देखा है

अब डालिए सुम्बुल के इंडियन देसी लुक पर एक नज़र

सुम्बुल ने साड़ी में अपना लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है

सुम्बुल ने ऑफ़ व्हाइट और गोल्डन टच की साड़ी पहनी है जिसके पल्लू में ब्लू कलर भी है

सुम्बुल ने गले में हैवी नेकपीस पहना है

इसी के साथ सुम्बुल ने हाथों में कड़े और कानों में झुमके पहने हैं

सुम्बुल ने जुड़ा बनाकर बालों में गजरा भी लगाया है

फैंस सुम्बुल के इस साउथ इंडियन टच लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं

किसी ने उनसे साड़ी में डांस रील बनाने की रिक्वेस्ट भी की है