छोटे पर्दे की स्टार कलाकार हैं देवोलीना भट्टाचार्य

देवोलीना ने हाल ही में ब्लैक साड़ी में अपना एक वीडियो शेयर किया है

देवोलीना इस साड़ी में काफी गॉर्जियस नज़र आ रही हैं

ब्लैक साड़ी में व्हाइट सेक्विन वर्क काफी अच्छा लग रहा है

देवोलीना ने साड़ी के साथ ब्लैक सेक्विन ऑफ़ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया

साड़ी के साथ मटैलिक ज्वेलरी परफेक्ट मैच लग रही है

गले में पहना चोकर और कान के झुमके काफी जंच रहे हैं

देवोलीना ने साड़ी के साथ ब्लैक मेटल की चूड़ियां भी पहनी हैं

साड़ी के साथ देवोलीना ने ब्राउन हील्स कैरी किए हैं

इस लुक पर देवोलीना ने दिलबर का कैप्शन दिया है