मशहूर एक्ट्रेस नरगिस हर फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल देती थीं

नरगिस दत्त की मां का नाम जद्दनबाई एक तवायफ थीं

उनके तीन बच्चे थे और तीनो के पिता अलग-अलग थे

नरगिस हिंदू पिता की संतान थीं और एक्ट्रेस के पिता ने ही जद्दनबाई संग शादी की थी

बहुत कम लोग जाते हैं कि नरगिस की मां एक ब्राह्मण की विधवा थीं

बनारस में चौक थाने के बाद नरगिस के मां की महफिल सजती थीं

नरगिस का जन्म 1 जून 1929 में कोलकता में हुआ था, उनका असली नाम कनीज फातिमा राशिद था

नरगिस एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं वो डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती थीं

मां की इच्छा के कारण उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा

नरगिस ने 3 मई 1981 को दुनिया को अलविदा कह दिया था